whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/201906/mahega_v_1561446859_1200x675.jpeg

INFO:
प्रयागराज (Prayagraj) में एक युवक (Youth) को नाबालिग लड़की (Minor Girl) से प्यार (Love) का इज़हार करना महंगा पड़ गया. लोगों ने जब युवक को पकड़ा (Naked) तो उसका मुंह काला कर उसके कपड़े उतारकर सरे बाजार पुलिस के सामने सड़को पर घुमाया. लोगों ने इसका वीडियो (Video) भी बनाया. दरअसल एक युवक गांव की ही एक नाबालिग लडक़ी से फोन पर अक्सर बात करता था. जब इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो उन्होंने युवक को मिलने के लिये बुलाया.  इसके बाद परिजनों ने उसे पकड़कर पहले तो उसके चेहरे पर कालिख पोती उसके बाद उसके कपड़े उतारे और उसे सरे बाजार घुमाया. पुलिस (Police) अब मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है.
प्रयागराज: युवक को कपड़े उतार कर सड़क पर घुमाया, देखें वीडियो - WATCH: A Youth pays heavy price for proposing a minor girl - India AajTak